भारतीय नागरिक हमारे,
सेफ्टी की चल पड़ी लहर,
हर गली हर शहर- शहर,,
हर कंपनी, हर आफिस ,,,,
सेफ्टी के सितारें ,
भारतीय नागरिक हमारे,
सेफ्टी का करो वरन,
होगी दुर्घटना का हरण,,
हर तरफ जागरूकता की लहर,,,
हर गली शहर दर शहर ,,,,,
सेफ्टी के सितारें
भारतीय नागरिक हमारे,
सेफ्टी कविता
सुरक्षा कर्त्तव्य है हमारा सुरक्षित हो हर कार्य हमारा
सुरक्षा का धर्म निभाना सुरक्षित रोज़ घर जाना
सुरक्षा का धर्म निभाना सुरक्षित रोज़ घर जाना
सुरक्षा के मापदंड का पालन है कर्त्तव्य हमारा
इससे सुरक्षित होगा हमारा परिवार सारा
इससे सुरक्षित होगा हमारा परिवार सारा
हर कार्य के पहले जानो
सुरक्षा के हर मापदंड को पहचानो
सुरक्षा के हर मापदंड को पहचानो
सुरक्षित कार्य है कर्त्तव्य हमारा
बिना जाने सबको करो न कोई काम
बिना जाने सबको करो न कोई काम
इससे अपने कारखाने का हो सकता है नुकसान
अपने कार्य की हरदम करो समीक्षा
अपने कार्य की हरदम करो समीक्षा
सुरक्षा से कार्य करने पर प्रबल होगी इच्छा
हमें लेना है यह संकल्प
हमें लेना है यह संकल्प
सेफ्टी का कोई नहीं है विकल्प
सुतरक्षित हो कार्य कर्तव्य हमारा
सुतरक्षित हो कार्य कर्तव्य हमारा
यह है कर्तव्य हमारा
Nice poem
ReplyDelete