जल संरक्षण पर स्लोगन
PMO का ईरादा।
हर घर जल का वादा।
जल है तो कल।। जल नही तो बचेगा नही कल।।
जल नही तो जीवन जायेगा निकल
जल शक्ति मंत्रालय के रास्ते।
जल बचाने के वास्ते ।।
हर नल में जल ।
आज भले अज्ञान हैं हम
2) दुरुपयोग होता है ,इसका हर पल,
व्यर्थ खुले रहते हैं नल
3) अंधकार मे हैं हम सबका कल
4) गर्मी से तड़पते दम तोड़ते हैं वनचर,
5) प्रदूषित जल आज बन चूका है ज़हर,
बिमारियों में उलझा हर गली और शहर,
6) हर ओर छा चूका यह कहर ।
इन समस्याओं का एक ही समाधान
7) जल की स्वच्छता का रखें ध्यान,
न आये इस प्रण में कोई व्यवधान,
8) सकुशल हो हर जीव के प्राण ।
जल बचाने का का लें प्रण।।
जल संरक्षण पर
कविता
आज भले अज्ञान हैं हम
दुरुपयोग होता है ,इसका हर पल,
व्यर्थ खुले रहते हैं नल
अंधकार मे हैं हम सबका कल
गर्मी से तड़पते दम तोड़ते हैं वनचर,
प्रदूषित जल आज बन चूका है ज़हर,
बिमारियों में उलझा हर गली और शहर,
हर ओर छा चूका यह कहर ।
इन समस्याओं का एक ही समाधान
जल की स्वच्छता का रखें ध्यान,
न आये इस प्रण में कोई व्यवधान,
सकुशल हो हर जीव के प्राण ।
स्लोगन्स writer
www.हिन्दीस्लोगन्स.ब्लॉग spot.कॉम
Anil Buddhasen Patel
Dewas 9893555703