Sunday, April 18, 2021

Safety for korona

Sub.Covid 19के बचाव एवम ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का घरेलु नुस्खा कोरोना की भयबाहता में हॉस्पिटलो में O2 ऑक्सीजन की कमी हो रही है। कोरोना+पॉजिटिव का ऑक्सीजन का लेवल80-70तक कम हो जाता है । घरेलू उपाय :देशी कपूर का एक क्यूब और एक चम्मच अजवायन एवम 4लौंग को रूमाल में बांधकर 10से12बार लंबी गहरी सांस लेंकर सूंघवाने की कोशिश करे। हर दो घँटे इसे शुरू करने से 24 घंटे के भीतर, ऑक्सीजन का स्तर98-99तक जा सकता है। सभी लोगों से अनुरोध है कि स्वास्थ्य लोग भी कोरोना वायरस के प्रकोप सर्दी से सुरक्षा के लिए कपूर के नुस्खे का प्रयोग करें , अपनी जेब में रखें और दिन भर उसे सूँघते रहें।* *पानी में थोड़ी काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस और अदरक का एक टुकड़ा मिलाएं और पानी को उबालकर पिएं। ● *यदि हम दिन में 2 या 3 बार इसको पीते हैं, तो हम वायरल या बैक्टीरियल संक्रमणों से प्रभावित नहीं होगें। कृपया इस नुस्खे को मित्रो तक पहुंचाए। इस नुस्खे के साथ हॉस्पिटल से तुरंत सम्पर्क करें। भारत सरकार से सम्मानित इंजीनियरिंग स्टूडेंट ANIL B.S PATEL (Enginner Electrinocs Communication ) 387A Seth MishriLal Nagar DistDewas(M.P) 455001 India email : buddhasenpatel@gmail.com MY Website : www.hindislogans.com MY Blog : www.hindislogans.blogspot.com

No comments:

Post a Comment