Friday, June 12, 2015
Saturday, June 6, 2015
SLOGANS ON YOGA - योग स्लोगन्स - HINDI SLOGANS
आज़ादी का अमृत महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जागरूकता में जिंगल्स,स्लोगन्स नारे
योगगुरुPMOनरेंद्रमोदी का प्रयास |
स्वास्थ्य जीवन के लिए योग खास।।
A जो करता सदा योग।
उसे कभी ना होता रोग।।
B सारी दुनिया में शोर ।
योग में सब दें रहें है जोर।।
C सुखी जीवन हो जीना ।
योग से दोस्ती बनाए रखना ।।
D सबसे बड़ा सुख निरोगी काया।
जिसने सदा किया योग सुखी जीवन पाया।।
E Auash मंत्रालय का प्रयास ।
योग के लिए सुबिधाये हो रही ख़ास।।
1 योग के रास्ते।।
स्वास्थ्य जीवन के वास्ते ।।
2, करो सदा योग ।
रहो सदा निरोग।।
3, सुखी जीवन का हो ईरादा।।
योग करने का करो वादा ।।
4, ना हो कभी रोग ।
सदा करना योग।।
5, सारे दुनिया मे चर्चा।
योगा करने में नही खर्चा।।
6, करोगें योग।
रहोगें निरोग।।
7,योगा करना अति आसान।
स्वास्थ्य जीवन तो आप महान।।
8, जीवन की सबसे बड़ी संपदा।
स्वास्थ्य जीवन, निरोगी काया।।
A दुनिया को रोगमुक्क्त जीवन देने मे PMOindiaनरेंद्रमोदीजी का प्रयास ||
सारी दुनिया के लिए ख़ासम- ख़ास।।
B योग कीजिए |
रोग दूर भगाइए ||
C जो करता योग |
रोग
से
मुक्क्त
रहता
||
D योगी बनो पवित्री बनो |
जीवन को सार्थक बनाओ ||
E स्वयं बदलो जग बदलेगा |
योग से सुखमय जीवन होगा ||
F जिसने योग अपनाया |
रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया ||
रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया ||
G. नियमित योग
कीजिए |
जिन्दगी भर रोग से दूर रहीए ||
जिन्दगी भर रोग से दूर रहीए ||
H सुबह हो या साम कीजिए योग |
आपके निकट ना आए कभी रोग ||
I योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति |
नियमित योग से जीवन मे हो सुख शांति।
J रोगमुक्क्त जीवन जीने की हो चाहत |
नियमित योग करने की डालो आदत।।
K योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी|
योग रोगमुक्क्त जीवन के लिए गुणकारी|
Lस्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूँजी |
योग करना रोगमुक्क्त जीवन की कुंजी ||
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग गीत
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
ये ऋषियो का है कहना ,
योग से तन मन होते सुन्दर ,
मिट जाते सब रोग ,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
आज जरुरत है भारत को ,
रोग मुक्त है करना ,ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
रोग की दशा में अस्पतालों में ,
कष्ट पडता है सहना ,,
आज जरुरत भारत की,
पूजी बचाकर रहना ,,
ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
बुरी आदते मिट जाएगी ,
मिलेगा खुशी का खजाना ,,
आज जरुरत भारत को ,
ब्यसन मुक्त है करना ,,
ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
योग की महिमा श्री कृष्ण बताते ,
गीता का यही कहना ,,
आज जरुरत भारत को,
विश्व गुरु बनना ,,
ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,,,
हिंदी स्लोगन्स स्टूडेंट की टीम :
ANIL BUDDHASEN PATEL Enginner
Slogans writer
Friday, June 5, 2015
SAFETY POEM - सेफ्टी कविता
भारतीय नागरिक हमारे,
सेफ्टी की चल पड़ी लहर,
हर गली हर शहर- शहर,,
हर कंपनी, हर आफिस ,,,,
सेफ्टी के सितारें ,
भारतीय नागरिक हमारे,
सेफ्टी का करो वरन,
होगी दुर्घटना का हरण,,
हर तरफ जागरूकता की लहर,,,
हर गली शहर दर शहर ,,,,,
सेफ्टी के सितारें
भारतीय नागरिक हमारे,
सेफ्टी कविता
सुरक्षा कर्त्तव्य है हमारा सुरक्षित हो हर कार्य हमारा
सुरक्षा का धर्म निभाना सुरक्षित रोज़ घर जाना
सुरक्षा का धर्म निभाना सुरक्षित रोज़ घर जाना
सुरक्षा के मापदंड का पालन है कर्त्तव्य हमारा
इससे सुरक्षित होगा हमारा परिवार सारा
इससे सुरक्षित होगा हमारा परिवार सारा
हर कार्य के पहले जानो
सुरक्षा के हर मापदंड को पहचानो
सुरक्षा के हर मापदंड को पहचानो
सुरक्षित कार्य है कर्त्तव्य हमारा
बिना जाने सबको करो न कोई काम
बिना जाने सबको करो न कोई काम
इससे अपने कारखाने का हो सकता है नुकसान
अपने कार्य की हरदम करो समीक्षा
अपने कार्य की हरदम करो समीक्षा
सुरक्षा से कार्य करने पर प्रबल होगी इच्छा
हमें लेना है यह संकल्प
हमें लेना है यह संकल्प
सेफ्टी का कोई नहीं है विकल्प
सुतरक्षित हो कार्य कर्तव्य हमारा
सुतरक्षित हो कार्य कर्तव्य हमारा
यह है कर्तव्य हमारा
SAFETY SLOGANS- HINDI SLOGAN
Safety SLOGAN
1) सेफ्टी टोल्ड लाइफ इज़ गोल्ड
आप दुर्घटना को करो क्लीन बोल्ड.
आप दुर्घटना को करो क्लीन बोल्ड.
2) सुरक्षित कार्य है कर्त्तव्य हमारा
सुरक्षित जीवन से जुड़ा है परिवार हमारा
सुरक्षित जीवन से जुड़ा है परिवार हमारा
3) सुरक्षा से काम कीजिये
सुरक्षित जीवन का आनंद लीजिये
4)हो धरती पर अगर जीवन को बढ़ाना
तो सुरक्षा के नियमो को अपनाना
तो सुरक्षा के नियमो को अपनाना
5) जीवन का यही है नारा
सुरक्षा भरा हो परिवार हमारा
सुरक्षा भरा हो परिवार हमारा
6) सज्जन व्यक्ति वही
जो सेफ्टी अपनाये सही
7) बैठा है यमराज वह पर
नहीं सुरक्षा है जहा पर
8) कार्य में बरतो सुरक्षा
तो होगी हमारी सुरक्षा
तो होगी हमारी सुरक्षा
9) सुरक्षित रहिये , हेलमेट पहनिए
10) सुरक्षा नियमो का करो सामान
न होगी दुर्गटना न होंगे आप परेशान
11) शुद्ध सुरक्षित असरदायक
सेफ्टी है जीवन में लाभदायक
सेफ्टी है जीवन में लाभदायक
12) कार्य के दौरान हमेशा रहो अलर्ट
इससे आप रहेंगे सुरक्षित कम्फर्ट
13)शुद्ध सुरक्षित उत्पादन प्रक्रिया
13)शुद्ध सुरक्षित उत्पादन प्रक्रिया
सुरक्षित कार्य की है ये विध्या
14) सुरक्ष्य उपकरणों का प्रयोग है कर्त्तव्य हमारा
15) lqjf{kr gks
dk;Z tgkW Athou es lQkyrk gS ogkWAA
16) सुरक्षा के मायने है हजार
सुरक्षा से जीवन में हे बहार
सुरक्षा से जीवन में हे बहार
17) सुरक्षित कार्य से जीवन में उजियारा
असुरक्षित कार्य से जीवन में आये आधियारा
18) सुरक्षा के लिए करो सरे जतन
सुरक्षित कार्य से विकसित हो जीवन
19) सुरक्षा के मापदंड का करो अनुसरण
सुरक्षा के उपकरणों को हमेशा धारण
सुरक्षा के उपकरणों को हमेशा धारण
20) सुरक्षित हो कार्य विधि हमारी
सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग है सबकी जिमेदारी
21) सुरक्षित कार्य का प्रयास
सुरक्षित कार्य से जीवन का हो विकास
22)सुरक्षा का करो वरण
सुरक्षित कार्य से दुर्घटना का हो हरण
सुरक्षित कार्य से दुर्घटना का हो हरण
23) सुरक्षा से नेता जोड़ो
असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो
24)सेफ्टी का रखो ध्यान
इससे ही जीवन की धारा
संभल के रखो इसको
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
Subscribe to:
Posts (Atom)