Friday, November 20, 2020

Pollution Slogans

प्रदूषण पर हिंदी स्लोगन – Pollution Slogans in Hindi Pollution Slogans in Hindi: १. प्रदूषण पर प्रतिबन्ध लगाएँ, पर्यावरण को हम सब बचाएँ । २. स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है प्रदूषण, इसका परिणाम होता है भीषण । ३. प्रदूषण के हैं कई कारण, धुआँ कचरा इत्यादि उदाहरण । ४. देश को प्रदूषण मुक्त बनाएँ, मन में ये संकल्प बनायें । ५. बढ़ते हुए यह धुएँ से है सब परेशान, शुद्ध वायु दुर्लभ खतरे में है मनुष्य की जान ।

बेटी बचाओ महिला बचाओ स्लोगन

हर क्षेत्र में महिला आगे, बेटी बचाओ पढ़ाओ आगे । २. महिला सशक्तिकरण, देश का अंतःकरण । ३. आत्मनिर्भर हो बने मिसाल, हर बेटी का यही ख्याल। ४. विपरीत परिस्थितियों का निकाले समाधान, हर महिला हो दुर्गा सामान। ५. देश के लिए गौरव की बात, महिला सशक्तिकरण की हो शुरुआत। ६. हर महिला है सशक्त, जिससे देश हो आश्वस्त। ७. महिला है शक्ति स्वरुप, सभी हो जाएँ जागरूक।

वर्ल्ड चिल्ड्रन डे स्लोगनworldChildrensDay slogans

World Children's Day Slogans वर्ल्ड चिल्ड्रन डे स्लोगन विकसित राष्ट्र की हो कल्पना । बच्चो के एजुकेशन में ध्यान देना ।। १. बच्चे हैं भगवान स्वरुप, श्रम करवाना नहीं अनुरूप । २. पढ़ाई पर अब ध्यान धरें, मजदूरी करना बंद करें । ३. शिक्षा ग्रहण करने का क्षण, छोड़ें मज़दूरी और श्रम । ४. बच्चे हैं देश का भविष्य, उच्च लक्ष्य को बनायें इष्ट । ५. बालक सभी समर्थ बनें, अपने कौशल का विकास करें । मजदूरी से नहीं होगा यह सपना साकार, उसे छोड़ शिक्षा का करना होगा विचार ॥ ६. जीवन में आगे बढ़ें, ज्ञानवान और सक्षम बनें । ७. मेहनत श्रम जीवन में आवश्यक, शिक्षा का है अपना महत्त्व। यथोचित ज्ञान और शिक्षा पाएँ, जागरूक हो श्रम शोषण से बचाएँ ॥ ८. बाल श्रम को ख़त्म करें, उनका जीवन नष्ट न करें । 10.आप समर्थ हों तो किसी गरीब बालक को पढ़ाएँ, ताकि धन के अभाव में वह मजदूरी पर न जाए :: और स्लोगन के लिए please Visit लेखकwww.hindislogans.blogspot.com