Saturday, April 3, 2021
स्वच्छ सन्देश देवास
'' गीत स्वच्छता सवैक्षणDewas''2021
(1) स्वच्छता के सितारे , देवास के नागरिक हमारे!
(2) स्वच्छता की अलख जलाऐगे,स्वच्छता मे भागदारी निभाऐगे!
(3) स्वच्छता के सितारे,
(4) सारे देवास में चर्चा है,
स्वच्छता में नंबर 1.वनकी चर्चा है ,,
(5) स्वच्छता के सितारे,,
(६) सारे देवास में शोर है,
स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी का सब दे रहे है जोर,,
(७) देवास के नागरिक सारे के सारे,
(८) देवास में चल पड़ी है लहर,
स्वच्छता सर्वेक्षण की चर्चा नगर _नगर डगर_डगर,,
स्वच्छता के सितारे देवास के सम्मानित नागरिक हमारे,,,
स्वच्छता सर्वेक्षण सॉन्ग के राइटर
देश की हिंदी स्लोगन वेबसाइट www.hindislogans.blogspot.com
अनिल बुद्धसेन पटेल
स्वच्छता में देवास १
क्लीन देवास ग्रीन देवास
स्वच्छता सर्वेक्षण देवास
भारत स्वच्छता मिशन पर हिंदी स्लोगन
SWACHHATA MISSION: CLEANING INDIA MOVING INDIA
हर कदम स्वच्छता की ओर भारत स्वच्छता मिशन
1. सब करो प्रयास।
स्वच्छ होगा देवास।।
2.विकसित राष्ट्र हो हमारा | स्वच्छता में देवास नंबर 1 हो हमारा ||
3. स्वच्छ हो देवास हमारा | स्वच्छता में नंबर 1हो देवास हमारा ||
4. भारत का सबसे बड़ा स्वच्छता मिशन |
बनिए आप स्वच्छता अभियान का हिस्सा ||
5. जुड़िये भारत स्वच्छता मिशन के साथ |
देवास के स्वच्छता में बटाऐं आप हाथ ||
6. भारत स्वच्छता मिशन का इरादा |
देवास में स्वच्छता हो सबसे ज्यादा ||
7. भारत सरकार के सपने कीजिए साकार |
देवास में स्वच्छता हो आपार ||
8. देवास नगर निगम का इरादा | सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||
9. भारत स्वच्छता मिशन है महाअभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||
10. स्वच्छता है देश का महाअfभयान|
देवास की स्वछता मे दीजिए अपना योगदान||
11. स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||
12.विकसित राष्ट्र की हो कल्पना।
स्वच्छता को होगा अपनाना ||
13. स्वच्छता अपनाओ | देश को विकास के पथ पर लाओ ||
14. भारत स्वच्छता मिशन |
देवास बनाएगा स्वच्छ इंडिया ||
15. विकसित राष्ट्र की हो कल्पना |
स्वच्छता को होगा अपनाना ||
16. स्वच्छता का रखिए ध्यान |
स्वछता से देवास बनेगा महान||
स्लोगन के लेखक -
देश की सामाजिक सरोकार पहली शोसल वेबसाइट
www hindislogans.blogspot.com
www.hindislogas.com
के फाउंडर
अनिल बुद्धसेन पटेल
387A Seth Mishrilal Nagar देवास एम. पी.
9009908861
9893555703
गंगाजी की स्वच्छता
World Water 💦 Day 🌅 Slogan
१. नदियों को सूखने से बचाइए, आस पास वृक्ष-पौधे लगाइये।
२. नदियों का हो संरक्षण, प्रतिबद्ध हो जन-जन।
३. जल से है जीवन,
जल से है नदियाँ,
4 पानी को बर्बादी से बचाएँ, भविष्य की का निर्माण करिए ,,
५. नदियों में घटता जल स्तर, हो सकता है भविष्य का कहर।
६. नदियों के प्रति जागरूक हो, नदी स्वच्छ और निर्मल हो।
७. खतरे में है नदी की स्वच्छता, फेंका जाता है कूड़ा-कचरा।
८. मनुष्य सभ्यता करती रही अपना विकास,
भूल गए हम उस किनारे को जो हमारा वास्तविक आवास।
९. नदियों में ड्रेनेज का पानी न छोड़ें,
मनुष्यता के नाते को न तोड़ें।
१०. नदियाँ है कई गुणों से युक्त, मिलकर करें इन्हें प्रदुषण मुक्त।
स्लोगन के लेखक,: देश की हिंदी स्लोगन वेबसाइट अनिल बुद्धसेन www.hindislogans.blogspot.com
www.hindislogans.com
कैच रैन
World Water 💦 Day 💧 slogans
१. अधूरा जीवन बिन जल, संरक्षित हो हम सबका कल ।
२. जल की सुरक्षा है जरूरी, हर जीव की प्यास हो पूरी ।
३. कहीं देखना न पड़े प्यासा कल,
इसीलिए आज बचाइए जल ।
४. न करें कभी जल दूषित, स्वच्छ जल से स्वास्थ्य हित ।
जल संरक्षण पर कविता
जीवन का आधार है जल,
आज भले अज्ञान हैं हम
दुरुपयोग होता है इसका हर पल,
व्यर्थ खुले रहते हैं नल
अंधकार मे हैं हम सबका कल
गर्मी से तड़पते दम तोड़ते हैं वनचर,
प्रदूषित जल आज बन चूका है ज़हर,
बिमारियों में उलझा हर गली और शहर,
हर ओर छा चूका यह कहर ।
इन समस्याओं का एक ही समाधान
जल की स्वच्छता का रखें ध्यान,
न आये इस प्रण में कोई व्यवधान,
सकुशल हो हर जीव के प्राण ।
World Water 💦 Day slogans writer
www.hindislogans.blogspot.com
www.hindislogans.com
मोदीजी का व्यवहार
PMO मोदीजी का 🙏 व्यवहार
सबसे अलग सराहनीय,,
A, PMO मोदीजी है महान,
मोदीजी ने नही पद का अभिमान
B, मोदीजी का 🙏 व्यवहार,
सबके लिए यादगार ,,
C,PMOमोदीजी का अभिवादन,
सराहनीय है 🙏अविनंदन,,
D, मोदीजी का प्रयास ,
सबको सम्मान दें खास,,
E, सिस्टाचार🙏की सर्वोच्च मिसाल,,
मोदीजी याद किए जाएंगे सालो साल ,,
स्लोगन के लेखक अनिल बुद्धसेन पटेल www.hindislogans.blogspot.com
शिव रात्रि
[11/03, 6:16 am] Buddhasen Patel: आज महाशिव रात्रि है
A, महाशिवरात्रि की पूजा।
इससे बड़ा धर्म नही दूजा।।
बी, महाशिवरात्रि का महापर्व।
आज शिवजी की पूजा का पर्व।।
सी, शिवजी की पूजा किजिए ।
मनचाहा वरदान पाईए ।।
डी, शिवजी की कीजीए पूजा ।
शिवजी से बड़ा और नही दूजा।।
www.hindislogans.blogspot.com
[11/03, 5:11 pm] Buddhasen Patel: 🙏 श्री शिव जी महाशिवरात्रि 🙏
🔱 🔱
🕉️
1. शिवजी की उपासना /
जीवन में कभी नहीं होगा परेशानी से सामना//
2. कालों के काल महाकाल /
सृष्टि के रक्षक महाकाल//
3. जिसका रक्षक महाकाल /
उसका क्या बिगाड़े गा बेताल//
4. शिवजी का हो आशीर्वाद /
जीवन सदा खुशियों से रहेगा आबाद//
5. शिवजी की करो भक्ति/
आपको मिलेगी असीम शक्ति//
6. तीनो लोको के रक्षक/
शिवजी है आदि अनादि शक्ति दायक//
7. शिवजी की करो पूजा/
शिवजी से बड़ा और नहीं कोई दूजा//
8. शिवजी सृष्टि के रक्षक संहारक / शिवजी की पूजा सबके लिए लाभदायक//
9. महाशिवरात्रि पर्व/
शक्ति की पूजा का महापर्व//
10. शिव जी की निकली बारात//
स्लोगंस के लेखक देश की पहली स्लोगंस वेबसाइट
www.hindislogans.blogspot.com
Subscribe to:
Posts (Atom)