आज़ादी का अमृत महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जागरूकता में जिंगल्स,स्लोगन्स नारे
योग गुरुस्वामी रामदेव जी का प्रयास |
स्वास्थ्य जीवन के लिए योग खास।।
A जो करता सदा योग।
उसे कभी ना होता रोग।।
B सारी दुनिया में शोर ।
योग में सब दें रहें है जोर।।
C सुखी जीवन हो जीना ।
योग से दोस्ती बनाए रखना ।।
D सबसे बड़ा सुख निरोगी काया।
जिसने सदा किया योग सुखी जीवन पाया।।
E Auash मंत्रालय का प्रयास ।
योग के लिए सुबिधाये हो रही ख़ास।।
1 योग के रास्ते।।
स्वास्थ्य जीवन के वास्ते ।।
2, करो सदा योग ।
रहो सदा निरोग।।
3, सुखी जीवन का हो ईरादा।।
योग करने का करो वादा ।।
4, ना हो कभी रोग ।
सदा करना योग।।
5, सारे दुनिया मे चर्चा।
योगा करने में नही खर्चा।।
6, करोगें योग।
रहोगें निरोग।।
7,योगा करना अति आसान।
स्वास्थ्य जीवन तो आप महान।।
8, जीवन की सबसे बड़ी संपदा।
स्वास्थ्य जीवन, निरोगी काया।।
A दुनिया को रोगमुक्क्त जीवन देने मे PMOindiaनरेंद्रमोदीजी का प्रयास ||
सारी दुनिया के लिए ख़ासम- ख़ास।।
B योग कीजिए |
रोग दूर भगाइए ||
C जो करता योग |
रोग से मुक्क्त रहता ||
D योगी बनो पवित्री बनो |
जीवन को सार्थक बनाओ ||
E स्वयं बदलो जग बदलेगा |
योग से सुखमय जीवन होगा ||
F जिसने योग अपनाया |
रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया ।।
रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया ।।
G. नियमित योग कीजिए |
जिन्दगी भर रोग से दूर रहीए ||
जिन्दगी भर रोग से दूर रहीए ||
H सुबह हो या साम कीजिए योग |
आपके निकट ना आए कभी रोग ||
I योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति |
नियमित योग से जीवन मे हो सुख शांति।
J रोगमुक्क्त जीवन जीने की हो चाहत |
नियमित योग करने की डालो आदत।।
K योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी|
योग रोगमुक्क्त जीवन के लिए गुणकारी|
Lस्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूँजी |
योग करना रोगमुक्क्त जीवन की कुंजी ||
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग गीत
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
ये ऋषियो का है कहना ,
योग से तन मन होते सुन्दर ,
मिट जाते सब रोग ,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
आज जरुरत है भारत को ,
रोग मुक्त है करना ,ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
रोग की दशा में अस्पतालों में ,
कष्ट पडता है सहना ,,
आज जरुरत भारत की,
पूजी बचाकर रहना ,,
ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
बुरी आदते मिट जाएगी ,
मिलेगा खुशी का खजाना ,,
आज जरुरत भारत को ,
ब्यसन मुक्त है करना ,,
ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
योग की महिमा श्री कृष्ण बताते ,
गीता का यही कहना ,,
आज जरुरत भारत को,
विश्व गुरु बनना ,,
ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,,,
योग करे सब योग करे,
हम सब मिलकर भाई बहना योग करे,,
ये ऋषि मुनिओ का है कहना ,,,,
हिंदी स्लोगन्स स्टूडेंट की टीम : www.hindislogans.com / www.hindislogans.blogspot.com
ANIL BUDDHASEN PATEL Enginner