Tagline Life Style For Environment
Tagline
1) Environment For Life
पर्यावरण है तो जीवन है
2) Environment is essential for Life
जीवन जीने के लिए पर्यवारण जरूरी
3)Enviroment के रास्ते, स्वस्थ्य जीवन के वास्ते,,
4)Good Environment Heather Lives
अच्छा पर्यावरण स्वस्थ्य जीवन
5) Healthy Environment healthy Lifestyle
सुरक्षित पर्यवारण स्वास्थ्य जीवन शैली
Slogans
1 हाथ से हाथ मिलाओ ,
पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ ।।
2 डाल डाल पात पात ,
पर्यावरण की सुरक्षा हमारे हाथ ।।
3 बंजर धरती की बस यही पुकार ,
पेड़ लगाकर करो उसका सिंगार ।।
4 बच्चों को दो यह शिक्षा ,
पर्यावरण की करो सुरक्षा ।।
5 यह नारा है हमारा ,
पर्यावरण रक्षा कर्तव्य हमारा ।।
6 बीमारियों से मुंह मोड़ो ,
स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो ।।
7 पशु पक्षी है धरती की शान ,
पेड़ पौधे हैं धरती की शान ।।
World Enviroment Day
World Enviroment Day,Safe Lives,Save Earth,,
जीवन को पर्यावरण के अनुकूल बनाइये ।
२) प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग,
यही है गो ग्रीन में सहयोग ।
३) वृक्षारोपण में सहयोग करें,
प्रकृति को स्वस्थ रखें ।
४) पर्यावण यदि होगा दूषित,
स्वस्थ्य का होगा अनहित ।
५) जीवन शैली में परिवर्तन लायें,
पर्यावरण के अनुकूल बनायें ।
६) ऐसी वस्तु उपयोग में लायें,
जिससे प्रकृति क्षति न पाए ।
७) ऊर्जा के अक्षय स्रोतों को उपयोग में लाएँ,
प्राकृति की ऊर्जा से बिजली बनायें ।
८) वाहनों को कम उपयोग में लाइए,
थोड़ी दूरी के लिए साइकिल से या पैदल जाइये
9) पर्यावरण की रक्षा मे दीजिये योगदान |
प्राणिजगत की सुरक्षा मे होगा महादान ||
10) प्राणी जगत की चाहते हो सुरक्षा |
पर्यावरण की करनी होगी रक्षा
11) प्रकति ,पर्यावरण से मत करो छेड़ छाँड़ |
वरन बचना को नहीं मिलेगी आड़ .||
12) जीवन की होगी तभी सुरक्षा |
पर्यावरण की करो सब जान रक्षा ||
13) पर्यावरण सुरक्षा में करो करम |
यही है आज का सच्चा धर्म ||
14) पर्यावरण में सुधार |
तो खुशियां अपार ||
15)ग्लोबल वार्मिंग की दुष्परिणाम है दुनिया के सामने |
पर्यावरण की रक्षा सूत्र होंगे सबको अपनाने ||
16)ग्लोबल वार्मिंग से है खतरे में जान |
पर्यावरण की रक्षा करना सबकी शान ||
17) ग्लोबल वार्मिंग से खतरे है भरपूर ,
पर्यावरण की रक्षा से कर सकते है दूर,,
18)अगर रहेगा पृथ्वी का तापमान सामान्य |
तब धरती होगी स्वर्ग सामान ||
19)जीवन का है यह अधिकार |
विश्व रहे सदा हरियालीदार ||
20)प्राणिमात्र की यही पुकार |
हरा भरा रहे यह संसार ||
21) हरियाली से है जिसका नाता |
सुख समृद्धि उसका भाता ||
22) पर्यावरण में सुधार |
तो खुशियां अपार ||