Monday, March 22, 2021
World Water 💦 Day slogans
World Water 💦 Day 💧 slogans
१. अधूरा जीवन बिन जल, संरक्षित हो हम सबका कल ।
२. जल की सुरक्षा है जरूरी, हर जीव की प्यास हो पूरी ।
३. कहीं देखना न पड़े प्यासा कल,
इसीलिए आज बचाइए जल ।
४. न करें कभी जल दूषित, स्वच्छ जल से स्वास्थ्य हित ।
जल संरक्षण पर कविता
जीवन का आधार है जल,
आज भले अज्ञान हैं हम
दुरुपयोग होता है इसका हर पल,
व्यर्थ खुले रहते हैं नल
अंधकार मे हैं हम सबका कल
गर्मी से तड़पते दम तोड़ते हैं वनचर,
प्रदूषित जल आज बन चूका है ज़हर,
बिमारियों में उलझा हर गली और शहर,
हर ओर छा चूका यह कहर ।
इन समस्याओं का एक ही समाधान
जल की स्वच्छता का रखें ध्यान,
न आये इस प्रण में कोई व्यवधान,
सकुशल हो हर जीव के प्राण ।
World Water 💦 Day slogans writer
www.hindislogans.blogspot.com
www.hindislogans.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment