Saturday, April 10, 2021
कोरोना में ऑक्सीजन
Covid 19के बचाव का घरेलु नुस्खा
कोरोना की भयबाहता में हॉस्पिटलो में O2 ऑक्सीजन की कमी हो रही है।
कोरोना+ पॉजिटिव ऑक्सीजन का स्तर (लेवल) 80-85 तक हो जाए । घरेलू उपाय
कपूर का एक क्यूब और एक चम्मच अजवायन को रूमाल में बांधकर 10 से 12 बार लंबी गहरी सूंघवाने की कोशिश करे। हर दो घँटे इसे शुरू करने से 24 घंटे के भीतर, ऑक्सीजन का स्तर 98-99 तक जा सकता है।
*कोरोना वायरस, आयुर्वेद को अपनाने वालों को सुरक्षा प्रदान करता है।🙏
सभी लोगों से अनुरोध है कि इस वर्ष पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप है, इसलिए आयुर्वेद इस बीमारी से बचने का देशी तरीका है।
कपूर 2 टिक्की
अजवाइन 1 चम्मच
लौंग5 नग
*👉इन सभी चीजों को मिलाएं, उन्हें एक सूती कपड़े की पोटली में बाँधें और अपनी जेब में रखें और दिन भर उसे सूँघते रहें।*
🙏 कृपया इस जानकारी को पूरे भारत में फैलाएं ताकि हर भारतीय कोरोनवायरस से संक्रमित न हो। 👏🏻
🙏 इस नुस्खे के साथ हॉस्पिटल से तुरंत सम्पर्क करें।
निवेदक www.hindislogans.blogspot.com
www.hindislogans.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment