शंकर जी को एक लोटा जल,
हर समश्याओ का हल,,
पंडित प्रदीप मिश्राजी के स्लोगन्स नारे
1. भोलेनाथ बाबा तेरी नोकरी सबसे बड़ी
2. पंडित प्रदीप मिश्राजी के रास्ते ।
श्रीशिवमहापुराण कथा के वास्ते ।।
3. श्रीशिवजी भोलेबाबा की करो आराधना ।
पूरी होगी आपकी सर्व मनोकामना।।
4.मिश्राजी ने शंकरभोले के पूजा का बताया रास्ता।
लाखो करोड़ो भक्तो को हो रहा फायदा ।।
5.श्रीशिव महापुराण का करना श्रवण।
सबके दुःख कस्ट का होगा हरण ।।
6.पंडित प्रदीप मिश्राजी का सोचना ।
श्रीशिवमहापुराण कथा का प्रवचन करना ।।
7.पंडित प्रदीप मिश्राजी कहिन।
शंकर भोले की कथा नही कठिन।।
8. जिसने तुम्हे बनाया ।
उसकी कथा पंडित मिश्राजी ने सुनाया ।।
9. शिवजी भोले भंडारी ।
श्रीशिवमहापुराण कथा सर्वहितकारी ।।
10. श्रीशिवजी को सदा जल चढ़ाऐ
सुख सम्पति का खजाना पाईऐ ।।
11: शिव कृपा प्राप्त हो करना। प्रदीप मिश्रा के बताएं राह चलना ।
12: प्रदीप मिश्राजी की शिवस्तुती।
आपके जीवन में संतुष्टि।।
13: शिव जी को 1 लोटा जल और चंदन।
शिवजी की होगी कृपा, खुश होगा अंतर्मन ।।
14 शिवजी की कृपा से आपकी हर समस्या का समाधान ।।
15: शिवजी की करो आराधना ।
पूरी हो आपकी हर मनोकामना ।।
16: प्रदीप मिश्राजी कहिन । शिवजी अजर अमर अजन्मा ।।
17: शिव जी का निरंकारी स्वरूप ।
शक्तिपुंज का रूप ।।
18: एक लोटा जल विल्वपत्र से शिवजी खुश।
शिवजी की कृपा से जीवन में हशी खुशी ।।
पंडितमिश्राजी स्लोगन्स केwriterअनिल बुद्धसेन पटेल
www.hindislogans.blogspot.com
Mobile 9893555703


No comments:
Post a Comment